बिहार में 1990 से लेकर अब तक वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. 1990 में 62.4% वोटिंग हुई थी और लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 1995 और 2000 में भी वोटिंग प्रतिशत अधिक रही. 2005 में सत्ता के बदलाव के कारण वोटिंग गिरकर करीब 45% हो गई. 2010 में जेडीयू और बीजेपी की बंपर जीत के साथ वोटिंग 52.73% रही. 2015 से लेकर अब तक लगभग 56-57% वोटिंग होती रही है. इस बार वोटिंग में बढ़ोतरी के पीछे सी वोटिंग प्रक्रिया, राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा और चुनाव अभियानों का बड़ा योगदान रहा.