BJP कार्यकर्ता ने कहा कि खेसारी लाल के साथ जुड़ी भीड़ असल में उनकी नहीं है, बल्कि यह बच्चों की भीड़ है. इस भीड़ का असर उनके लिए कमजोर होने वाला है और वे कभी जीत नहीं पाएंगे. साथ ही, बीजेपी सरकार के पास मौजूद वोटर गुप्त और जानकार हैं जो अपने वोट का सही निर्णय करेंगे.