साइना नेहवाल ने सतना में कहा कि आज मैं सतना आई और यहां के खेल सुविधाओं को देखकर बहुत प्रभावित हुई. गणेश सिंह, जो यहां के सांसद हैं, ने इस क्षेत्र में कई पहल की हैं, जिससे यहां के बच्चे बेहतर अवसर पा रहे हैं. आने वाले वर्षों में सतना एक ऐसी शहर बनेगा जो कई क्षेत्रों में नंबर वन कहलाएगा. मुझे विश्वास है कि यहां के बच्चे आने वाले वर्षों में ओलंपिक में पदक जीतेंगे.