अंडमान घूमने के लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC ने इस पैकेज को 'अमेजिंग अंडमान' नाम दिया है. इसमें एयर टिकट, होटल, भोजन, गाइड, इंश्योरेंस आदि शामिल हैं. इस पैकेज में जिन डेस्टिनेशंस को कवर किया गया है, वे पोर्ट ब्लेयर, नॉर्थ बे आयलैंड और रॉस आयलैंड हैं.