मणिपुर से एक युवक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये युवक अपनी अंगुलियों के बल पर एक मिनट में सबसे अधिक पुश अप्स लगाता हुआ दिख आ रहा है. महज 1 मिनट में 109 पुश अप्स लगाकर इस युवत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. आपको बता दें, इस युवक का नाम थौनाओजम निरंजॉय सिंह है और उनकी उम्र 24 साल है. इससे पहले इन्होंने 105 पुश अप्स का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें ये वीडियो.