मध्य प्रदेश के रीवा की एक लेडी सुपरकॉप की रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. दरअसल हाल ही में सगरा थाने की प्रभारी अंकिता मिश्रा की रील वायरल हुई थी. थाना प्रभारी ने अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म आरजू के सॉन्ग 'अब तेरे दिल में हम आ गए...' के बोल पर थाने के अंदर ही रील बना ली.