कोलकाता पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात कांस्टेबल बापन दास लोगों की भलाई के लिए एक शानदार मुहिम चला रहे हैं. बापन दास के पास दो मोबाइल हैंडसेट हैं जिनमें पूरे राज्य के सात हजार से ज्यादा लोगों के मोबाइल नंबर और उनके ब्लड ग्रुप की जानकारी दर्ज है. ऐसे में किसी को ब्लड की जरूरत होने पर बापन दास उन्हें संबंधित ब्लड डोनर का मोबाइल नंबर दे देते हैं. बापन दास की मानें तो वो ये काम पिछसे 23 सालों से कर रहे हैं और दूसरों को भी वो ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं.