उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दुकान में चश्मा बनवाने गया पुलिस इंस्पेक्टर दुकानदार को बिना पैसा दिये चश्मा लेकर दुकान से चला गया. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमई पट्टी स्थित प्रसिद्ध चश्मे की दुकान चश्मा प्वाइंट का है.