उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर में प्राचीन मां चामुंडा मंदिर परिसर में वंदन योजना के तहत सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान ज्यादा खुदाई होने से भूतेश्वर महादेव मंदिर भरभरा कर गिर गया. मंदिर के गिरने का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.