मुंबई के एक फेमस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञात शख्स ने फोन करके कहा कि होटल में चार जगहों पर बम रखे हुए हैं. फिर उसे डिफ्यूज करने के बदले पांच करोड़ रुपये की डिमांड की. मामला साहर इलाके का है.जानकारी के मुताबिक, ये धमकी भरी कॉल मुंबई के फाइव स्टार होटल 'द ललित' को आई थी. सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची. सारे होटल की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.