मध्य प्रदेश के सीधी से बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा के कमेंट के बाद वायरल वुमन लीला साहू ने एक नया वीडियो जारी किया है. सांसद ने गर्भवती लीला साहू से प्रसव की नियत तारीख पूछी थी और कहा था कि एंबुलेंस भेजकर उन्हें अस्पताल के लिए उठवा लिया जाएगा . इसके जवाब में लीला साहू ने कहा कि सांसद जी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजेंगे. गांव में मैं अकेली गर्भवती नहीं हूं, मेरी जैसी 6 अन्य गर्भवती महिलाएं हैं. क्या हर एक के लिए हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाएगा?