बीती रात दिल्ली में हाई कोर्ट के आदेश पर हुई डेमोलिशन टीम और उपद्रवियों के बीच हिंसा की घटना सामने आई. तुर्कमान गेट के पास बनी फैज़ इलाही मस्जिद के पास हुई इस हिंसा में पुलिस पर पथराव हुआ लेकिन पुलिस ने नियंत्रण कायम कर अवैध अतिक्रमण तोड़ने में सफलता पाई. सवाल यह है कि क्या यह भीड़ सहयोगी थी या जानबूझकर माहौल बिगाड़ा गया.