रेसलिंग में वजन को लेकर क्या नियम हैं, आख़िर विनेश फोगाट को अयोग्य क्यों घोषित किया गया है. ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों के वजन को लेकर जो नियम हैं, उनके अनुसार पहलवानों का मैच से पहले वजन होता है, और अगर दो रेसलर दो दिन बाउट लड़ते हैं, तो दो दिन उनका वजन किया जाता है.