विक्रांत मैसी ने भी एअर इंडिया हादसे पर दुख जताया और बताया कि इस हादसे में उनके अंकल का बेटा, क्लाइव कुंदर भी था, जो फ्लाइट का फर्स्ट ऑफिसर था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका दिल टूट गया है और ये नुकसान बहुत निजी है.