भुवनेश्वर में आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के आधार पर विजिलेंस की टीम जब PDN Exotica में ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ सारंगी के फ्लैट पर पहुंची तो सारंगी ने 500 के नोट खिड़की से बाहर फेंक दिए. वहीं टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गवाहों की मौजूदगी में फेंके गए पैसे जब्त कर लिए हैं. भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से लगभग 1 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं जबकि अंगुल जिले के करदागड़िया स्थित दो मंजिला आवास से 1.1 करोड़ रुपये कैश मिले हैं.