पहले ही दिन से शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली 'Chhaava', संडे को अलग ही तूफानी मोड में नजर आई और इस फिल्म ने Vicky Kaushal का नाम अलग लेवल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. पहले वीकेंड में हर दिन 'Chhaava' ने थिएटर्स में कमाई से ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज किया है.