वरुण सतीश सरदेसाई का कहना है कि 27 महापालिका में बीजेपी, शिंदे सेना और एनसीपी कई जगह साथ हैं और कुछ जगह अलग लड़ रहे हैं. बीएमसी पर पिछले तीस सालों में शिवसेना ने मेयर पद सम्भाला है और अच्छे काम किए हैं. इसी काम के बलबूते वोट मांगे जा रहे हैं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शरद पवार की पार्टी भी साथ आ गई हैं.