वाराणसी की प्रिया सिंह ने लोहे की कीलों और ऊन का इस्तेमाल करके अनोखी कलाकृति बनाई है. इसे बनाने में प्रिया ने 2,000 से ज्यादा कीलों का इस्तेमाल किया है. ये कलाकृति सुर्खियां बटोर रही है.