यूपी के अमरोहा में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ एक्शन लिया है टीम ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल को जब्त किया है. दो अलग अलग गोदामों से करीब छप्पन सौ लीटर मिलावटी तेल बरामद हुआ जिसमें आठ सौ लीटर सरसों का तेल तो ऐसा था जो बिना सरसों के ही बनाया गया था.