बगैर खाए पिए कोई इंसान आखिर कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है? सवाल दिलचस्प है. लेकिन अगर साइंस की बात करें तो जवाब है कि कोई भी इंसान आम तौर पर एक से दो हफ्ते तक ही बिना खाए जिंदा रह सकता है, वो भी तब जब उसे कम से कम इतने दिनों तक पीने के लिए पानी मिलता रहे. लेकिन महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग के जंगलों में मिली अमेरिकी महिला की कहानी कुछ ऐसी है, जिसने साइंसदानों का दिमाग भी हिला दिया है.