US President Donald Trump पर डबल स्टैंडर्ड का आरोप, भारत-चीन नजदीकियों पर निशाना साधने के बाद अब खुद APEC Summit South Korea में Xi Jinping से मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं. SCO समिट में मोदी-जिनपिंग मीटिंग पर तंज कसने वाले व्हाइट हाउस अधिकारी अब ट्रंप की गुपचुप डील पर सवालों में. Trade war, tariffs और North Korea talks भी एजेंडे में रहेंगे.