अमेरिका और चीन के बीच लंबे ट्रेड वॉर के बाद अब डील तय होती दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, US चीन पर लगे 100% टैरिफ कम कर सकता है, जबकि China रेयर अर्थ सप्लाई और सोयाबीन इंपोर्ट फिर शुरू करेगा. ट्रंप-शी शिखर वार्ता में समझौते की औपचारिक घोषणा संभव.