अमेरिका ने हाल ही में मिडल ईस्ट में अपनी सैन्य गतिविधियां तेज़ कर दी हैं. 47 से अधिक सैन्य उड़ानें बोइंग सी सेवेंटीन और ग्लोब मास्टर एयरक्राफ्ट के जरिये की गईं, जिसमें हवाई जहाजों को हथियार और आपूर्ति लेकर तैनात किया जा रहा है. अमेरिका अपने डिफेंस सिस्टम और मिसाइलों को मिडल ईस्ट के कई बेसिस पर स्थापित कर रहा है.