एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कुछ समय पहले उनकी तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' का एक गाना Dabidi Dibidi काफी वायरल हुआ था. वो गाने में तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ जो डांस स्टेप्स कर रही थीं उसे लोगों ने अटपटा और अजीब बताया था.