कान्स के रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उर्वशी रौतेला छाई हुई हैं. हाल ही में वो रेड कारपेट पर ब्लैक सिल्क गाउन में दिखीं. ये Naja Saade Couture का था. फैंस ने उनका लुक पसंद किया. लेकिन उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं जहां लेफ्ट आर्मपिट के पास उनकी ड्रेस फटी हुई नजर आई.