जब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025' में उर्वशी रौतेला रेड कारपेट रौतेला पर उतरीं, तो उनका लुक देख हर कोई देखता ही रह गया. मल्टीकलर ऑफ शोल्डर गाउन पहने उर्वशी ने ड्रेस की मैचिंग का तोते वाला क्रिस्टल एम्बेडेड क्लच कैरी किया, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. लेकिन फैंस को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.