उर्फी जावेद का लुक अब काफी हद तक पहले जैसा नजर आ रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने लिप फिलर्स हटवाए थे, जिस वजह से उनका चेहरा और होंठ कितने सूज गए थे, कि वो बात भी नहीं कर पा रही थीं. उर्फी ने आजतक से बातचीत की और बताया कि अब वो ठीक हैं.