कानपुर में नगर पालिका की हुई बैठक में ऐसा बवाल हुआ कि बात चीरने-फाड़ने तक पहुंच गई. दरअसल कानपुर की बिल्हौर नगर पालिका में नए बजट पर चर्चा हो रही थी इसी बीच सभासद अतुल तिवारी ने लिपिक जितेंद्र सिंह पर पूरे सिस्टम को काबू में रखने का आरोप लगाया. गुस्सा इतना बढ़ा कि पहले बोतल फेंकी और फिर धमकी दी कि यहीं मारूंगा, पटक कर मारूंगा, चीर दूंगा. इस बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.