यूपी के बाराबंकी में सरयू नदी कहर बरपा रही है. रामनगर इलाके के कई गांव सरयू नदी में समा गए हैं. कटान की वजह से यहां एक मकान ढह गया. सरयू की धारा और कुछ ही सेकंड में पूरा मकान गिर गया. बाराबंकी में हर साल इसी तरह से बाढ़ आती है. हर बार तैयारी भी की जाती है, लाखों करोड़ों रुपये बांधों की मरम्मत के नाम पर खर्च भी किए जाते हैं लेकिन जब बाढ़ आती है तो सारी तैयारी पानी में बह जाती है.