यूपी में कानपुर के कल्याणपुर इलाके में नशे में धुत सपेरे ने जमकर हंगामा किया. उसने अचानक अपना पिटारा खोलकर सांप निकाला और लोगों को डराना शुरू कर दिया. सपेरा दुकानों में घुसने की कोशिश करता रहा. सपेरे के हाथों में सांप देख राहगीरों के बीच अफरा-तफरी मच गई.