यूपी के झांसी में मंदिर से चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. 25 हजार रुपये के इस ईनामी अपराधी पर झांसी के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. गुरसरांय रोड पर पुलिस चेकिंग चल रही थी, तभी बाइक पर आते आरोपी को रोकने की कोशिश की गई तो वह पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिस के जवाबी फायर में उसके पैर में गोली जा लगी.