उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत बड़ी कार्रवाई की है. मीरापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सगे भाइयों लोकेंद्र और योगेंद्र पर NDPC एक्ट के तहत करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. दोनों आरोपियों को 9 सितंबर को लाखों रुपये के अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों और उनके परिजनों के नाम दर्ज मकान व जमीन को ढोल पिटवाकर मुनादी कराते हुए सीज किया गया.