यूपी में झांसी के टहरौली इलाके के कुम्हारिया गांव में 22 जून को सुशीला राजपूत नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. सुशीला की हत्या के मामले में उसकी बहू पूजा जाटव को अरेस्ट किया गया था. अब सामने आया है कि पूजा पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रही है. वह पहले पति पर जानलेवा हमला कराने के आरोप में जेल जा चुकी है. पुलिस पूछताछ में उसकी क्राइम हिस्ट्री का खुलासा हुआ है.