उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र गांव में कमल यादव नाम के लापता युवक का शव यमुना नदी से बरामद हुआ है. कमल 17 जून की शाम से गायब था उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि कमल की पत्नी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था वह कमल को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी.