यूपी के महराजगंज जिले में चलती गाड़ियां अचानक बंद होने लगीं. किसी की गाड़ी बीच रास्ते खड़ी हो गई तो किसी की स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. जब पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि इन लोगों ने एक ऐसी पेट्रोल टंकी से ईंधन भरवाया था, जिसमें तेल की जगह पानी आ रहा था. इसके बाद लोगों ने पंप मालिक से शिकायत की. प्रशासन ने भी जांच की और पाया कि बारिश के कारण तेल के टैंकर में पानी भर गया था.