उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीवान श्रीकांत ने एक बाइक पर चार सवार युवक को रोका. यह चारों सड़क पर हो हल्ला करते जा रहे थे. दीवान श्रीकांत ने उन्हें हो हल्ला करने से मना किया लेकिन चार युवक दीवान श्रीकांत से ही उलझ गए और दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी. चारों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.