उत्तर प्रदेश के झांसी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखे महिला के शव की आंख और कान कुतरे मिले. मृतका के परिजनों का कहना है कि शव को चूहों ने नुकसान पहुंचाया है, जबकि मेडिकल कॉलेज के सीएमएस का कहना है कि फ्रीजर में चूहों का पहुंचना संभव नहीं है.