मेरठ में 4 टाइम बम के साथ पकड़े गए संदिग्ध युवक जावेद शेख को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जावेद शेख ने पहले बताया था कि उसे बम बनाने का ऑर्डर मुजफ्फरगनर की रहने वाली इमराना नाम की महिला ने दिया था. जिसके बाद से ही यूपी एसटीएफ को इमराना नाम की उस महिला की तलाश है जिसने जावेद को टाइम बम बनाने का ये ऑर्डर दिया था.