यूपी के जौनपुर में दिनदहाड़े एक डीफार्मा छात्र की बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मछलीशहर निवासी अनुज यादव डीफार्मा की परीक्षा के लिए घर से निकल कर कॉलेज जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने बीच सड़क उसपर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए और तड़प कर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए.