इटावा में जिन यादव कथावाचकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया उनके परिजनों ने मामले में रिएक्ट किया है. कथावाचक मुकुट मणि यादव के सहयोगी संत यादव के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं संत यादव वही हैं जिनके चोटी बाल काटे गए थे. उनके साथ हुई बदसलूकी की घटना से परिवार के लोग बेहद आहत हैं.