उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 1 दिसंबर को एनएच 9 हाईवे किनारे खेत में काले रंग के सूटकेस में मिले महिला के कंकाल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर का था, जिसे पिलखुवा पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में सुलझाया है. पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान झारखंड के केरया कुडपानी गांव की रहने वाली युवती सोनिया के रूप में हुई है. हत्या के आरोप में पति-पत्नी अंकित कुमार और उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली को गिरफ्तार किया गया है.