उत्तर प्रदेश में इटावा के ग्राम ककरही से एक शादीशुदा महिला के भाग जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. राजकुमारी नाम की 35 साल की महिला अपनी ननद के पति यानी अपने नंदोई के साथ चली गई है. राजकुमारी के दिव्यांग पति कुंवर पाल थाने के चक्कर काट रहे हैं. कुंवर पाल ने पत्नी को ढूंढने के लिए दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.