उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगामी चुनावों पर अपनी प्रतिक्रियी दी है. उन्होनें कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस, टीएमसी और समाजवादी पार्टी परास्त होने वाली है. बिहार में हुए चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ NDA की सरकार बनी है, जिसमें बीजेपी प्रमुख भूमिका में है. यूपी और पश्चिम बंगाल में भी जनता ने स्पष्ट तौर पर मन बना लिया है.