वाराणसी पुलिस ने बड़ी कंपनियों की फर्जी फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग गूगल और मेटा पर फर्जी विज्ञापन चलाकर लोगों से लाखों रुपये ठगता था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चौदह मोबाइल, दो लैपटॉप, तीन सिम कार्ड, चार फर्जी दस्तावेज और चौवन हजार पांच सौ नकद बरामद हुए हैं.