उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में एक खौफनाक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां एक व्यक्ति की उसके ही साले ने खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी साले को अपने जीजा पर पत्नी से अवैध संबंध की जानकारी हुई थी. इसी को लेकर गुस्से में साले ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया.