उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में कपिया बुजुर्ग गांव के पास सिंचाई के लिए सड़क पर बिछाये पाइप के ऊपर से बाइक निकालना एक नाबालिग लड़के को महंगा पड़ गया. इतना महंगा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 17 साल के सनी चौहान को पाइप के ऊपर से बाइक ले जाते देख सिंचाई कर रहे 2 दबंग युवकों ने उसपर हमला कर दिया.