उत्तर प्रदेश के बलिया में आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई. उभांव थाना क्षेत्र के बेलथरारोड इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.