झांसी के भट्टा गांव में 14 वर्षीय अलताफ को उसके विरोध करने पर बेरहमी से पीटा गया. आरोपी लकी ने अलताफ से मां और बुआ को भेजने के लिए कहा और विरोध पर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.