उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव का है. चांदनी देवी उनकी सास कुमारी देवी और सात साल का पोता सौरभ छठ पूजा देखने के लिए घर से कुछ दूर स्थित तालाब पर जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर स्थित एक मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.