यूपी के बस्ती शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास मोहल्ले में प्रशासन का बुलडोजर एक मंदिर पर गरजा है. इस कार्रवाई में प्राचीन काली माता मंदिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिसके चलते हिंदूवादी संगठन भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हालांकि प्रशासन का कहना है कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के चलते ये किया गया. साथ ही मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों से आम सहमति बनी थी और मूर्ति को उठवाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.